झुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – पुलिस अधिकारियों ने लगाए टाइगर के साथ ठुमके

आमजन की धूलण्डी के दूसरे दिन मनाते हैं सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी अपनी धूलण्डी

एसपी आवास, पुलिस लाइन, कोतवाली थाना, सहित जिले के सभी थानों में मनाई गई आज धूलण्डी

झुंझुनू, पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने आज टाइगर के साथ लगाए ठुमके । जी हां, पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के आवास पर पहुंचकर तिलक लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी इसके साथ ही डीजे और ढोल धमाके के साथ ठुमके भी लगाए। होली पर 2 दिन कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदारी रहती है। जिसके चलते धूलंडी के दूसरे दिन ही पुलिसकर्मी अपनी धूलण्डी मनाते हैं । इसी क्रम में आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के सरकारी आवास, कोतवाली थाना, पुलिस लाइन सहित जिले के अन्य थानों में भी धूमधाम से धूलंडी मनाई गई। वही पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यवस्था को सुचारू करने वाले होमगार्डों ने भी अपने कार्यालय में आज डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए धूलण्डी मनाई । जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के आवास पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल, झुंझुनू सिटी वृताधिकारी शंकरलाल छाबा, झुंझुनू ग्रामीण वृताधिकारी रोहिताश देवेंदा, शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा, उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भंवरलाल, बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए हर्षोल्लास के साथ धूलण्डी का पर्व मनाया । जिला पुलिस अधीक्षक के आवास पर झुंझुनू उपखंड अधिकारी शैलेश खेरवा पहुंचे उन्होंने पुलिस के जवानों और अधिकारियों के साथ मिलकर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button