अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – विधायक को गैंगस्टर की धमकी के बाद बढ़ी पुलिस सुरक्षा

एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम का भी हुआ गठन

गठित पुलिस टीम संदिग्ध नंबरों की तलाश में दे रही है दबिश

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से आया था विधायक को फोन

फोन पर विधायक अभिनेष महर्षि से मांगे थे दो करोड़ रुपए

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा रतनगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को धमकी देकर लाखों रुपए की डिमांड करने के बाद एक बार फिर इस गैंग के नाम से धमकी दी गई है। इस बार इस गैंग के नाम से धमकी प्रॉपर्टी डीलर या फिर बिजनेस मैन को नहीं, बल्कि विधायक को मिली है। रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि को फोन पर धमकी देकर दो करोड़ रुपए की डिमांड की है। जनप्रतिनिधि को फिरौती के लिए जान से मारने की धमकी मिलने के कारण पुलिस महकमा भी फूंक फूंक कर कदम उठा रहा है। यहा तक की इस प्रकरण को लेकर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस इस विषय में ज्यादा कुछ बताने से झिझक रही है। घटना के अनुसार रतनगढ़ विधायक से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी है और कहां कि रुपए का इंतजाम कर लेना नहीं तो राजू ठेठ जैसा हाल करेंगे। फोन आने के बाद विधायक ने मामले से रतनगढ़ पुलिस को अवगत करवाया, जिस पर पुलिस उनके निवास पर पहुंची तथा पूरे प्रकरण की जानकारी ली। इसके बाद विधायक के निजी सचिव ने प्रकरण को लेकर रतनगढ़ थाने में रिपोर्ट भी दी है, जिस पर मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में एसपी राजेश मीणा ने कहा कि अनजान नम्बर से धमकी मिली है और इसके संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई है। सुरक्षा के लिहाज से पहले से जो सुरक्षा है, उसी में इजाफा किया गया है और जल्द ही कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button