आपसी रिश्तो में विवाद को लेकर होने वाले अपराध छोड़ जाते हैं अपने पीछे जिंदगी भर सुलगते सवाल
पति- पत्नी के विवाद में पति ने गवाई जान
झुंझुनू, सामाजिक स्तर पर रिश्तो में खींचतान को लेकर होने वाले अपराध के परिणाम स्वरूप घटित होने वाली वारदातें कुछ दिन समाचारों की सुर्खियों में बनी रहती हैं उसके बाद वह भुला दी जाती हैं। लेकिन इन वारदातों की टीस और सिसकियाँ वर्षों तक कुछ लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहती हैं। वही समाज शास्त्रियों के लिए भी चिंतन का एक नया विषय छोड़ जाती है। झुंझुनू शहर में पिपली चौक इलाके में पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने का जो सनसनी खेज मामला सामने आया है। वह निश्चित रूप से ही रिश्तो में खत्म होती निष्ठां, सामंजस्यता का द्योतक तो है ही साथ सामाजिक ताने-बाने के लिए सही नहीं है। इसके साथ ही वारदातों के बाद जो बची हुई जिंदगियाँ रहती हैं। जिंदगी भर उनके सीने में यह टीस रहती है। पति-पत्नी के हुए इस विवाद में जो बात समाचार पत्रों में निकलकर सामने आई है की दूसरी महिला से संबंधों के चलते पत्नी ने इस वारदात को गुस्से में आकर अंजाम दे दिया।
यह बात रिश्तो के प्रति अपनी निष्ठा को लेकर सवाल खड़ा करती है। वही इस दंपति के तीन संताने हैं जिसमें एक लड़का और दो बेटियां हैं। कोतवाली थाने में भी इन बच्चों को लगातार बिलखते हुए देखा गया जिनको बड़ी मुश्किल से चुप कराया गया। पति-पत्नी के इस विवाद में बच्चों के सर से पिता का साया तो हमेशा के लिए उठी गया वहीं अपराध कारित करने के लिए मां को भी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी। लिहाजा बच्चों की मानसिक स्थिति किस स्तर पर रही होगी और इस विवाद से जो अपराध कारीत हुआ है कहीं ना कहीं लंबे समय तक इन बच्चों को भी पीड़ा भुगतनी पड़ेगी। रिश्तो में एक दूसरे के प्रति निष्ठा में कमी लगातार देखी जा रही है जिसके चलते दंपतियों में भी झगड़े सामने आ रहे हैं। जो हमारे देश के सामाजिक ताने-बाने के लिए भी शुभ संकेत नहीं है। हालांकि इस अपराध घटित होने के कुछ घंटे में ही पुलिस ने इस पहेली को सुलझा लिया। जिसमे सीसीटीवी फुटेज और डॉग स्क्वायड टीम की सहायता और दंपत्ति की 9 साल की बेटी वर्षा से भी जब पूछताछ की गई तो उसने भी राज खोल दिया की मम्मी ने बेट से पापा को पीटा था और वह गिर पड़े।