झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

लो हो गयी सुलह, खेतड़ी सब्जी मंडी व्यापारी व नगर पालिका प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध समाप्त

 सब्जी मंडी व्यापारी व नगर पालिका प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध आज शुक्रवार को उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु की पहल से दूर हो गया। सांय चली वार्ता में पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र मीणा, थाना अधिकारी हरदयाल सिंह, नगर पालिका ईओ पुरुषोत्तम अवस्थी, चेयरमैन उमराव सिंह कुमावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, सब्जी मंडी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, व्यापार मंडल विधि सलाहकार एडवोकेट विजेंद्र सैनी, विद्याधर सैनी, पार्षद नंदकिशोर सहित सब्जी मंडी के लोग वार्ता में शामिल हुए। जिनमें सहमति बनी कि सब्जी मंडी को यथावत रखते हुए एक निश्चित जगह तक रेहड़ी लगाई जाएगी जिससे एक लाइन खींचकर उनको रोका जाएगा। वही नगर पालिका के गेट के आगे 12 फुट तक सब्जी मंडी के व्यापारी कोई दुकान नहीं लगा पाएंगे अगर उस लाइन से आगे कोई सब्जी मंडी का व्यापारी रेहडी या अन्य दुकान लगाएगा तो थानाधिकारी उन पर कार्रवाई करेंगे। गुरुवार को नगर पालिका की ओर से बस स्टैंड हनुमानगढ़ी अंबे मार्केट व सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाया गया, सब्जी मंडी में जब नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था तब सब्जी व्यापारियों और नगर पालिका के कर्मचारियों में आपस में झड़प हो गई और मामला हाथा पाई तक पहुंच गया। और सब्जी व्यापारी धरने पर बैठ गए शाम तक प्रशासन की समझाइश के बाद कोई नतीजा नहीं निकला। शुक्रवार को सब्जी व्यापारियों का धरना जारी रहा और दोपहर होते-होते नगर पालिका के कर्मचारी भी धरने पर बैठ गए इस बीच नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका में पार्षद और कर्मचारियों की बोर्ड बैठक भी हुई उन्होंने सब्जी व्यापारियों को वार्ता के लिए बुलाया लेकिन सब्जी व्यापारी उस वार्ता में नहीं पहुंचे। शाम होते-होते पूरे घटनाक्रम का कोई नतीजा नहीं निकला तो उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने पूरे मामले में मध्यस्ता करते हुए दोनों पक्ष को टेबल वार्ता के लिए अपने कक्ष में बुलाया और शुरुआत में हुई थोड़ी बहस के बाद उपखंड अधिकारी ने मामले को समझाइश कर शांत किया और दोनों पक्षों को सहमत कर लिखित आदेश जारी किए और सब्जी मंडी यथावत मुख्य बाजार में रहने की बात कही।
शनिवार को होगा क्राइटेरिया निर्धारित शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वार्ता समाप्ति पर आपस में सहमति बनी कि शनिवार सुबह 9 बजे तहसीलदार बंशीधर योगी के नेतृत्व में नगर पालिका ईओ, चेयरमैन उमराव सिंह और सब्जी व्यापारी एक निश्चित क्राइटेरिया निर्धारित कर सफेद रंग की लाइन खींच कर सब्जी व्यापारियों का स्थान निश्चित करेंगे उससे अगर यदि कोई व्यापारी आगे अपनी सब्जी की दुकानें लगाएगा तो उन पर कार्यवाही होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button