विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण मोर्चरी के बाहर बैठे हैं धरने पर
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नयासर में कल सुबह तेज रफ्तार थार गाड़ी ने कहर बरपाया जिसमें छह लोग घायल हो गए। इनमें से तीन गंभीर घायल हो गए जिनको इलाज के लिए रैफर कर दिया गया था। इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोगों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। वही हादसे में घायल हुए तीन लोगों का झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों बीड़ीके अस्पताल में मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। धरनार्थियों की मांग है कि मृतक को एक करोड़ का मुआवजा, सरकारी नौकरी तथा गंभीर दोनों घायलों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी, तीसरी मांग है अलग से धारा लगाकर हत्या का मामला दर्ज करने और चौथी मांग झुंझुनू में अवैध रूप से जो रेंटल की गाड़ियां चल रही है उन पर कार्रवाई की जाए। इन मांगों को लेकर सुबह से ही बीड़ीके अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हुए हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू