9 लोगों को शादी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए इसने शादी का झांसा देकर लोगों को ठगने का रास्ता अपनाया
एसएचओ मदन कड़वासरा के निर्देशन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दांतारामगढ़, [लिखासिंह सैनी ] एसएचओ मदन कड़वासरा के निर्देशन में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 माह पूर्व शादी के दूसरे दिन घर से नगदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान चुराकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएचओ मदन कड़वासरा ने बताया कि दांतारामगढ़ निवासी रामगोपाल कुमावत ने पुलिस थाने में 4 माह पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी नहीं हो रही थी इस दौरान कुछ लोग उससे मिले और कहा कि हम आपके लिए दुल्हन देखकर शादी करवा देंगे जिसके लिए आपको डेढ़ लाख रुपए देने पड़ेंगे। इसके बाद उन लोगों ने षड्यंत्र रच कर अपने ही गैंग की एक महिला जिसका नाम दीपिका जयसवाल है जो कि मध्य प्रदेश की रहने वाली है उसके साथ कोर्ट में शादी करवा दी। शादी के अगले दिन दुल्हन दीपिका जयसवाल बहाना बनाकर घर से नगदी जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की विशेष टीम बनाई गई जिसमें हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार मुकेश कुमार व महिला कॉन्स्टेबल अनुपमा को नियुक्त किया गया और लुटेरी दुल्हन की तलाश में लगाया गया इस दौरान टीम ने मध्यप्रदेश में कड़ी मशक्कत करने के बाद लुटेरी दुल्हन दीपिका जयसवाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसएचओ कड़वासरा ने बताया कि पुलिस लुटेरी दुल्हन महिला के अन्य साथियों के बारे में कड़ी पूछताछ कर रही है। लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने में हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार की अहम भूमिका रही। आरोपीया लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। पूछताछ में सामने आया कि अब तक इसने 9 लोगों को शादी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया।