Video News – संतोषी माता मंदिर में चादर की रस्म को लेकर मचा बवाल
पुलिस ने उक्त स्थान को किया सीज
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर में नासर भक्त की मेड़ी के पास स्थित संतोषी माता मंदिर में चादर की रस्म को लेकर सोमवार की दोपहर बवाल मच गया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों महिला-पुरूषों की भीड़ लग गई तथा दो पक्ष आमने-सामने हो गए। स्थिति की नजाकत को देखते हुए सूचना पर सीआई दिलीपसिंह मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा काफी देर तक समझाइश का प्रयास किया। जब कोई रास्ता निकलता हुआ नजर नहीं आया, तो पुलिस ने उक्त परिसर को सीज करने की कार्रवाई की। घटनाक्रम के अनुसार संतोषी माता मंदिर की उक्त भूमि मंगलदास प्रजापत की थी और उन्होंने बगीची में रहते हुए सेवा भाव में जुट गए। उनके बाद उक्त स्थान पर बने मंदिर की सेवा पूजा नागरमल माली ने की और उनके स्थान पत्नी सुगनादेवी ने पिछले कई वर्षों से वहां पूजा पाठ कर रही थी। तीन अक्टूबर को सुगनादेवी का निधन हो गया तथा सोमवार को 12वें की रस्म थी। इस दौरान शहर के साधु संतों तथा सुगनादेवी परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया। कई वर्षों पूर्व उक्त संपत्ति का बाबा ओमनाथ व सुखनाथ महाराज के पक्ष में एग्रीमेंट किया हुआ था। सोमवार को उनके द्वारा चादर की रस्म निभाई जा रही थी, इसी दौरान सुगनादेवी के परिवार के लोगों ने एतराज जताया और कहा कि वर्षों से इस मंदिर की देखभाल सुगनादेवी कर रही थी, इसलिए इस मंदिर पर उनका हक है। बवाल के बाद साधु-संतों के पक्ष में अन्य समाज के लोग भी आ गए तथा विवाद बढ़ता गया। लगभग चार घंटे तक चले विवाद के बाद पुलिस ने उक्त स्थान को सीज कर दिया। घटनाक्रम के दौरान तीखी नौकझौंक भी हुई, जिसे पुलिस हस्तक्षेप से शांत करवाया गया।