चिड़ावा के युवक संदीप नायक की हत्या के मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी तथा परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग
धुलंडी के दिन पीट-पीटकर की गई थी युवक संदीप नायक की हत्या, पुलिस कर चुकी है तीन को गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में धुलंडी के दिन पीट-पीटकर युवक संदीप नायक की हत्या के मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी तथा परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। इसके उपरांत झुंझुनू जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत करवाया। नायक महासभा के प्रमुख महासचिव किशनलाल नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है शेष पांच जो आरोपी हैं उनको शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि इस परिवार में संदीप नायक युवक ही एकमात्र कमाने वाला था। उसके घर पर उसकी पत्नी, दो बच्चे उसकी बूढ़ी मां और दादी है। ऐसी स्थिति में इस परिवार को आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा प्रदान की जाए। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धुलंडी के दिन संदीप नायक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को दबोच लिया था। पुलिस ने इन आरोपियों को लगभग 10 किलोमीटर पैदल पीछा करके पकड़ा था। तीनों आरोपी चुरू जिले में जाकर छुप गए थे। वही मिल रही जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था।