ताजा खबरसीकर

रींगस की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्रता सेनानी मत्स्य प्रदेश के प्रथम प्रधानमंत्री व पूर्व सांसद मंत्री रहे बाबू शोभाराम की 38 वी पुण्यतिथि

रींगस, [आशीष टेलर ] स्वतंत्रता सेनानी मत्स्य प्रदेश के प्रथम प्रधानमंत्री व पूर्व सांसद मंत्री रहे बाबू शोभाराम की 38 वी पुण्यतिथि व कुमावत समाज बंधुओं से संवाद कार्यक्रम के तहत रींगस कुमावत विकास समिति व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार कुमावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कस्बे की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा | नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार कुमावत ने बताया कि राजस्थान से अलग-अलग क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में कुमावत समाज के लोग सत्य महल पैलेस जयपुर में एकत्रित होकर बाबू शोभाराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई | पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार कुमावत ने संबोधित करते हुए कहा शिक्षा से ही समाज को आगे लाया जा सकता है | तथा समाज एकजुट होकर ही देश में अपनी अलग पहचान कायम कर सकता है |इसके बाद समाज के हजारों की संख्या में बाबू शोभाराम अमर रहे के नारे लगाते हुए सीएम हाउस पहुंचे | जहां मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बाबू शोभाराम को श्रद्धांजलि दी गई | राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुमावत समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया | वही पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार कुमावत ने रींगस की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं हाथ से बनाई गई पेंटिंग “अशोक गहलोत पेंटिंग” भेंट की गई जिसे देख गहलोत मुस्कुराते हुए अशोक कुमार कुमावत से हाथ मिलाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वासन देते हुए कहा आप की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा | इस अवसर पर मदन प्रजापत( विधायक ) , महेंद्र कुमावत( ex डी जी, बी एस एफ ), डूंगरराम गेदर ( उपाध्यक्ष शिल्प माटी कला बोर्ड ), मुकेश वर्मा कुमावत (सचिव पी.सी.सी राजस्थान), एवं रींगस पूर्व अध्यक्ष बोदूराम कुमावत, पार्षद सांवरमल कुमावत, बाबूलाल राजोरिया, अमित कुमावत, राजेंद्र मारवाल, बंशीधर आशीवाल, ईश्वर लाल कुमावत,ग्यारसी लाल कुमावत, नरेंद्र कुमावत, कैलाश कुमावत, अशोक नेता, कमल मारवाल,श्रवण कुमार,राजेश बेरा सहित रींगस कस्बे के कुमावत समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button