नाबालिग सपना चौधरी का है बड़ा फैन, पिता ने पूरी नहीं की मांग तो निकल गया घर से
हरियाणा अपने घर से भागा नाबालिग रतनगढ़ से डिटेन
1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने पिता को किया सूचित
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] हरियाणा के लाडपुरा से घर से भागे नाबालिग लड़के को रतनगढ़ से डिटेन किया गया है। रतनगढ़ आरपीएफ ने नाबालिग के मिलने की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के ऑफिस में दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को डिटेन किया।1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि नाबालिग को सोमवार दोपहर ऑफिस में लाया गया। जहां किशन वर्मा ने काउंसलिंग की। जिसमें सामने आया कि नाबालिग हरियाणा डांसर सपना चौधरी का बड़ा फैन है। वह मोबाइल पर पूरे दिन उसके वीडियो देखता रहता है। कुछ दिन पहले उसने अपने पिता से नया मोबाइल खरीदकर देने की बात कही। जिस पर पिता ने मोबाइल खरीदकर देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर नाबालिग 6 अक्टूबर को अपने घर पर बुआ के घर जाने की बात कहकर निकल गया। 6 अक्टूबर की शाम को लाडपुरा से ट्रेन में बैठकर हिसार चला गया। वहां से बीकानेर-रेवाड़ी ट्रेन में बैठ गया। जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि नाबालिग के द्वारा बताए गए नबर पर फोन कर उसके पिता इंद्रजीत सिंह से संपर्क किया। नाबालिग के पिता ने बताया कि नाबालिग की मां की मौत हो गई है। वहीं लंबे समय तक नाबालिग अपनी बुआ के घर भी रहा था। वह खुद ड्राइवर का काम करता है।