चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लेने के लिए समुदाय को सहभागिता कर निगरानी करानी होगी – डॉ दमन आहूजा

हैल्थ सुपरवाइजर्स के प्रशिक्षण में

झुंझुनूं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब समुदाय अपनी सहभागिता निभाते हुए निगरानी करेगा। यह बात कम्युनिटी एक्शन एंड कैपिसिटी बिल्डिंग के सीनियर स्पेशलिस्ट और एडवाइजरी ग्रुप ऑन कम्यूनिटी एक्शन सेकेट्रेट नई दिल्ली के डॉ दमन आहूजा ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को दिए जा रहे हैल्थ सुपरवाइजर्स के प्रशिक्षण में कही। उन्होंने सुपरवाइजर्स को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि किसी भी योजना अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन उसमें की गई समुदाय की भागीदारी और निगरानी पर ही निर्भर करता है। बिना जन सहभागिता और निगरानी के किसी अभियान को सफल नही बनाया जा सकता। डॉ आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की ग्राम स्तर पर निगरानी के लिए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण समिति का गठन किया हुआ है जिसका सुदृढ़ीकरण बहुत जरूरी है। इसके लिए एजीसीए के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ दमन आहूजा ने न केवल प्रदेश बल्कि देशभर में प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने मंगलवार को जिले के ब्लॉक और पीएचसी हैल्थ सुपरवाइजर्स को प्रशिक्षण दिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में उन्होंने समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता, वीएचएसएनसी का गठन, प्रशिक्षण, निगरानी, जनसंवाद आयोजित कर योजनाओं की सफलता और उपयोगिता के सूत्र बतलाए। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में बुधवार को फील्ड विजिट करवाकर व्यवहारिक ज्ञान करवाया जायेगा। प्रशिक्षण के शुभारंभ में डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने डॉ आहूजा का पुष्प गुच्छ भेंट का अभिनन्दन किया। इस प्रशिक्षण में डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, यूपीएम सियाराम पूनिया, डीएनओ अजय सिंह, डीएसी संजीव महला, सीओ आईईसी डॉ महेश कड़वासरा, एवं समस्त बीएचएएस और पीएचएस ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button