चुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियोहादसा

Video News – बच्चों से भरी स्कूली बस हुई अनियंत्रित, बीच बाजार मच गया बवाल

बस ने मारी सब्जी ठेला व कार को टक्कर, हादसे में एक स्कूटी भी हुई है क्षतिग्रस्त

घटना के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़, सूचना पर रतनगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अग्रसेन भवन के पास सोमवार को विद्यार्थियों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर कार व सब्जी के ठेले को टक्कर मार दी, जिससे ठेला, कार व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूली छात्रों को बस से सकुशल उतारकर लिया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और बवाल मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी देर समझाइश के बाद बवाल शांत हुआ। मामले के अनुसार अग्रसेन भवन के पास स्थित स्कूल के सामने खड़ी बस में करीब 60 बच्चे सवार थे। चालक फोन पर बात कर रहा था कि अचानक बस पीछे की ओर चलने लगी। लोगों ने ड्राईवर को सावचेत किया, तो उसने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन बस रूकी नहीं और अग्रसेन भवन के सामने खड़े एक सब्जी के ठेले से टकराते हुए कार से टकरा गई। कार के जैसे ही टक्कर लगी, तो पास में खड़ी एक स्कूटी कार के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में ठेलेवाले के भी नुकसान हुआ। घटना के बाद अग्रसेन भवन के नीचे स्थित व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई तथा चालक बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया। व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। आक्रोशित व्यापारियों ने बस चालक से मुआवजे की मांग की तथा बवाल मच गया। काफी देर की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रेफिक भी उक्त सड़क मार्ग पर प्रभावित हुआ। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button