चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों को एसडीएम ने दिए नोटिस

बिजली, पानी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन को दिए हैं नोटिस

पंचायत समिति सभागार में हुआ था ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

एसडीएम बिजेंद्रसिंह ने सुनी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं

समस्याओं के समाधान हेतु एसडीएम ने दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को हुआ। एसडीएम बिजेंद्रसिंह की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान कांग्रेस नेता इंद्रराज खीचड़ ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, दाऊदसर सरपंच विद्या देवी ने जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने, जोरावरपुरा निवासी गणेशसिंह ने श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाने, भूखरेड़ी निवासी पाबुसिंह ने खेत की भूमि से अवैध कब्जा हटाने, बलदेव ख्यालिया ने सुलखनिया से भूखरेड़ी जाने वाले रास्ते पर गड्डा ठीक करवाने तथा सड़क का नवीनीकरण करवाने सहित कई समस्याओं से लोगों ने एसडीएम को अवगत करवाया। एसडीएम ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस दौरान जोधपुर डिस्कॉम, जलदाय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस अवसर पर बीडीओ दुर्गाराम पारीक, तहसीलदार अशोक गोरा, सीडीपीओ डॉ प्रियंका जोशी, सीबीईओ भंवरलाल डूडी, पीएचईडी एईएन पूजा शर्मा, रूपेश, दिनेश महला, जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता अनुराग राठौड़, जीएल सिहाग, वैद्य लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित कई अधिकारी व परिवादी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button