प्रयागराज ट्रेन के माध्यम से रतनगढ़ क्षेत्र जुड़ा है जयपुर से, पहली बार रतनगढ़ पहुंची ट्रेन में सांसद ने भी किया सफर
सांसद राहुल कस्वां के रतनगढ़ आगमन पर हुआ अभिनंदन, सांसद ने कहा – ट्रेन के माध्यम से क्षेत्र को मिली है सौगात
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] आमान परिवर्तन के बाद रतनगढ़ शहर के लोग पहली बार प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिए ट्रेन से सीधी यात्रा कर सकेंगे। प्रयागराज ट्रेन के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा मिली है। सांसद राहुल कस्वां के प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है। सांसद कस्वां बुधवार को बीकानेर से शुरू हुई इस ट्रेन में बैठकर रतनगढ़ पहुंचे, जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि इलाहाबाद से चलकर यह ट्रेन जयपुर तक संचालित होती थी। लंबे समय से इस ट्रेन को जयपुर से बीकानेर तक बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जो आज सार्थक हुई है। इस ट्रेन के संचालन से क्षेत्र के लोगों का इलाहाबाद, जयपुर सहित कई शहरों से सीधा जुड़ाव होगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंग गुर्जर, पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवभगवान कम्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया, भाजपा नेता दीनदयाल पारीक, मदनलाल सैनी, देवेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वही राजलदेसर में रेलवे प्लेटफार्म पर सांसद राहुल कस्वा को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि रेलवे प्लेटफार्म पर एक प्लेटफार्म से दूर से प्लेटफार्म पर जानने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉसिंग करना पड़ता है जिससे यात्रियों को साथ ही बुजुर्ग व दिव्यांग जनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए हैं अति शीघ्र फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग की जिस पर सांसद ने तुरंत ही कहा इसकी स्वीकृति जारी हो चुकी है अति शीघ्र आप की प्रथम मांग आज पूरी होने जा रही है साथ ही भाजपा नेताओं ने दूसरी साइड के प्लेटफार्म की ऊंचाई करने की मांग भी की। इस अवसर पर सांसद राहुल ने कहा राजलदेसर कस्बे से जो भी नई ट्रेन गुजरेगी उसका स्टॉपेज शुरू कराया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा हरिद्वार ट्रेन का स्टॉपेज यहां पर शुरू हो गया है अन्य ट्रेनें जो यहां से गुजर रही है उनका भी ठहराव को लेकर मेरा पूरा प्रयत्न है।