झुंझुनूताजा खबर

चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस रेल पहुंची तो बांटे लड्डू

कस्बेवासियों ने जताई खुशी

चिड़ावा, प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा को अब विस्तारित कर बीकानेर तक बढाया गया है। जिसके तहत मंगलवार को पहली बार प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस रेल झुंझुनूं जिले के पटरियों पर दौड़ी। सबसे पहले चिड़ावा में इस रेल का पहला स्टोपेज रहा। जहां पर इस रेल का स्वागत करने चिड़ावा कस्बे के लोग भी पहुंचे। शेखावाटी रेल संघर्ष समिति के वरिष्ठ सहयोगी सदस्य और समाजसेवी झंडीप्रसाद-संदीप हिम्मतरामका के नेतृत्व में व्यवसायी सज्जन ककरानिया व मनोज ककरानिया आदि ने रेल के चिड़ावा आने पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। इसके अलावा रेल के साथ आए एडीआरएम आदित्य मंगल, सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी, स्टेशन सुप्रीडेंटेंन आजादसिंह, टीआई हनुमानप्रसाद, सीएमआई रामबीर यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर किशनसिंह चौधारी, जीआरपी एसएचओ लक्ष्मणसिंह, आईसी आरपीएफ झुंझुनूं शीशराम कुलहरि, डीसीएमआई राम बाबू तथा स्टेशन मास्टर संजीव कुमार आदि का साफा ओढाकर सम्मान किया गया। झंडीप्रसाद हिम्मतरामका ने बताया कि समिति के लगातार प्रयासों की वजह से लगातार झुंझुनूं की रेल सुविधओं का विस्तार हो रहा है। अब इस रेल सेवा से शुरू होने के बाद ना केवल जयपुर के लिए एक और सुविधा मिल गई है। बल्कि बीकानेर, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मथुरा, गोवर्धन आदि के लिए भी झुंझुनूं से सीधी रेल सेवा हो गई है।

Related Articles

Back to top button