ताजा खबरराजनीतिसीकर

राजस्थान में कांग्रेस व भाजपा के कुशासन पर बरसे वक्ता

आम आदमी पार्टी का दांतारामगढ़ तहसील सम्मेलन खाटूश्यामजी में हुआ आयोजित

खाटूश्यामजी, (विनोद धायल)आम आदमी पार्टी का दांतारामगढ़ तहसील कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को सीकर जिला प्रभारी राजेन्द्र धायल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए धायल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है। दोनों ने आपस में पांच-पांच का कार्यकाल बांट रखा है। जबकि जनता मंहगाई, बेरोजगारी सहित गांव और शहरों की मूल समस्याओं के समाधान के लिए जूझ रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दो माह में राजस्थान में पांच लाख सदस्य बना लिए है, जो प्रत्येक बूथ पर जाकर दिल्ली व पंजाब में चल रही आप सरकार के कार्यो के बारे में अवगत करवाएगी। सम्मेलन को गोकुलचंद, जुगलकिशोर मेघवाल, बुद्धराम(बाबा), रजनीश महरिया, डॉ.अशोक धायल आदि वक्ताओं ने राजस्थान में आगामी चुनावों में जनता के सामने तीसरी पार्टी के तौर पर आम आदमी पार्टी को ही विकल्प बताया। इससे पहले कार्यक्रम आयोजक रामचंद्र कुमावत पलसाना ने सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button