तंबाकू नियंत्रण के तहत 9 सूचकांक की पालना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानों का सम्मान
शिक्षा विभाग, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग व एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
झुंझुनूं, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग व एसआरकेपीएस, झुंझुनूं द्वारा बुधवार को जिले में तंबाकू नियंत्रण के तहत उत्ष्ट कार्य करने वाली 40 शिक्षण संस्थानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी व कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य तंबाकू नियंत्रण सैल के नोड़ल अधिकारी ड.एस.एन. धौलपुरिया द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नीरज सिहाग, सीएमएचओ ड.छोटेलाल गुर्जर व एसआरकेपीएस के राजन चौधरी रहे। समारोह में जिला स्तर पर प्रथम तीन विजेता शिक्षण संस्थानों में प्रथम को 2100 रूपयें, द्वितीय को 1100,तृतीय को 750 व 7 विद्यालयों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रूपयें, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग ,संस्था, समाज हित धारकों को एक साथ लंबे समय तक संघर्ष करना होगा तथा सभी चुनौतियों का सामना करना होगा। कुड़ी ने सभी संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को भले बुरे का बाल्यावस्था में ज्ञान नही रहता है ऎसें में हमारी सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम बच्चों को सही मार्ग दिखाए और हमारे शिक्षण संस्थान के अंदर व आसपास तंबाकू जनित उत्पादों की बिक्री ना होनें दे ताकि बच्चे इसकी गिरफ्त में ना आए इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य नोड़ल अधिकारी डॉ एस.एन. धौलपुरिया ने सभी विजेता शिक्षण संस्थानों को बधाई देते हुए कहा कि तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में नवाचारों की डब्लूएचओ व केन्द्र सरकार के प्रतिनिधियों ने भी सराहना की है व राजस्थान मॉडल को देश भर में लागू करने की बात कही है। नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा ने संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पंचायत समिति क्षेत्र में सभी विभागों के समन्वय से तंबाकू नियंत्रण को लेकर बेहतर कार्य किए जा रहे है। सुंडा ने कहा कि उनकी पंचायत समिति में कोटपा की शत प्रतिशत पालना करवाने पर कार्य किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों के लिए विभाग द्वारा 9 सूचकांक जारी किए गए है सभी संस्था प्रधानों को इसकी पालना करवानी है ताकि विद्यालयों के आसपास तंबाकू जनित उत्पादों की बिक्री ना हो पाए व बच्चें इसकी गिरफ्त में ना आए। कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण सैल से डॉ .ऋतु शेखावत, इम्तियाज आदि शामिल रहे।