झुंझुनूताजा खबर

नरेगा मजदूर की कार्य करने के दौरान हुई मौत

टोंक छीलरी का बताया जा रहा है नरेगा मजदूर मृतक रामेश्वर लाल

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र की निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ की ग्राम पंचायत टोंक छीलरी के नरेगा मजदूर की कार्य करते हुए मौत होने की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मृतक के पड़ोसी महेश कुमार ने बताया कि रामेश्वर लाल सुंडा पुत्र भगवानाराम उम्र 65 वर्ष जाति जाट निवासी टोंक छीलरी नरेगा कार्य पर मजदूरी करने के लिए गया था। आज बुधवार को जग्गू राम के खेत में नया जोड़ के पास “अपना खेत अपना काम” के तहत नरेगा में मजदूरी करने के लिए गया था जिनके अचानक 11:00 बजे सीने में दर्द हुआ जिसकी जानकारी अन्य मजदूरों को दी गई। अन्य मजदूर व पड़ोसी रामेश्वर लाल को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी में निजी वाहन से लाए। जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस थाना उदयपुरवाटी सीआई भंवरलाल कुमावत को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button