मुकुंदगढ़ कस्बे के बाकरा स्टेडियम में पीपल का हिस्सा काटे जाने से जुड़ा है मामला
साधु संतों के साथ भी मौके पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप
झुंझुनू, शिवसेना के प्रदेश सचिव शंकर लाल शर्मा तथा गौ संवर्धन संस्थान के संस्थापक प्रवीण स्वामी के नेतृत्व में आज झुंझुनू जिला कलेक्टर को मुकुंदगढ़ कस्बे में स्थित बकरा स्टेडियम में असंवैधानिक रूप से पीपल काटने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया। सोपे गए ज्ञापन में बताया गया कि धर्म शास्त्रों में कुछ पेड़ों को काटने पर साफ मनाही है इसमें पीपल के वृक्ष का स्थान सबसे ऊपर आता है। इससे सनातन धर्म के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं और मुकुंदगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन की शह पर इस पीपल के पेड़ को काटा गया है। वही ज्ञापन में सवाल खड़ा किया गया है कि मुकुंदगढ़ नगरपालिका को आखिर पीपल का वृक्ष काटने की क्या आवश्यकता पड़ी। इसके लिए कानूनी प्रक्रिया का बिना पालन किए ही पीपल के वृक्ष को काटना कानूनी अपराध है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
वही ज्ञापन में बताया गया कि इसको लेकर मुकुंदगढ़ थाने में भी लिखित रिपोर्ट दे दी गई थी लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। वही ज्ञापन सौंपने वालों ने आरोप लगाया कि जब पीपल का पेड़ काटा जा रहा था तो लोगों ने रोकने का प्रयास किया इस पर नगरपालिका का एसआई मारपीट पर उतारू हो गया। वही संत शैलेंद्र नाथ जब पीपल के वृक्ष को काटने से रोकने के लिए आए तो मौके पर उनके साथ भी गाली गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर साधु-संतों के साथ मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना, गौ संवर्धन संस्थान, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।