श्रद्धालुओं ने मां शीतला के धोक लगाकर मांगी मन्नौतियां
अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन हो गया शुरू
शहर के शीतला मंदिर व अशोक स्तंभ के पास भरा मेला
मेले को लेकर रतनगढ़ पुलिस प्रशासन भी रहा अलर्ट
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] ‘टाबरिया न ठंडा झोला देई मेरी माय…, सेडल-सेडल शीतला ऐ मां…’ जैसे गीत गाती महिलाओं ने बुधवार की सुबह शीतला धोरा, अशोक स्तंभ, पंडितपुर स्थित शीतला माता मंदिरों में धोक लगाई व ठंडे पकवान से मां को रिझाया। सुबह से ही शीतला माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया, जो दोपहर तक अनवरत जारी था। बुधवार की सुबह शीतला माता को रिझाने के लिए महिलाएं गीत गाती माताजी के मंदिर की ओर हाथों में प्रसाद से सज्जी थालियां लिए पहुंची। मंदिर में महिलाओं ने रात के बने पकवान व पूजा सामग्री थाली में सजाकर माता की पूजा-अर्चना करते हुए महिलाओं ने सुख-समृद्धि व निरोग रहने की कामना भी की। वहीं मंगलवार की रात शीतला मंदिरों में रात्रि जागरण का आयोजन भी हुआ। बास्योड़ा के दिन मां को रिझाने के लिए लोगों ने खूब पानी बहाया। परपंरा के अनुसार शीतला माता की पूजा करने के बाद लोग पानी बहाते हैं। इस काम में जुटे लोगों की बुधवार को काफी कमाई हुई।