झुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – पीड़ित परिवार के लिए आगे आया समाज, लेकिन आँखे नहीं खोल रहा राज

झुंझुनू, बीलवा गाँव के संविदा कर्मी नर्सिंग ऑफिसर अमर सिंह को लेकर शेखावाटी लाइव ने मदद की अपील को लेकर हाल ही में प्रमुखता से खबर चलाई थी। धीरे धीरे अब यह अपील रंग लाने लगी है। समाज के लोग मदद के लिए आगे आने लगे है वही लगता है राज को अभी भी इस पीड़ित परिवार की सुध लेने के लिए फुर्सत नहीं है। आज सहयोग एक पहल संस्थान, सिंघाना ने कोरोना से पीड़ित खेतड़ी के बीलवा गाँव निवासी नर्सिंग ऑफिसर अमरसिंह के पिता को ₹ 21000 भेट कर आर्थिक मदद की है। संस्थान के अध्यक्ष डीपी सैनी ने बताया कि समाचारो के माध्यम से पता चला कि दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मी नर्सिंग ऑफिसर अमर सिंह महरानियां ने कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए सेवा दी थी लेकिन सेवा करते समय खुद भी इस बीमारी के चपेट में आ गए और आज इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च होने के बाद जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। आज हमें भी समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते परिवार को आर्थिक संबल देने की आवश्यकता है। मदद करने की इस मुहिम में कई भामाशाह और संस्थाएं आगे आ रही हैं इसी कड़ी में हमने भी थोड़ा सहयोग किया है। इस मौके पर संस्थान के महासचिव अजीत जांगिड़, कोषाध्यक्ष सियाराम शर्मा, उपसचिव रफीक खान,रवि सैनी,लीलाधर, विजय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button