झुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोसीकरहादसा

Video News – बेकाबू होकर पलटी कार में 3 की मौके पर मौत, 4 घायल

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] कस्बे का परिवार शहर से बाहर अपनी रिस्तेदारी में लाडनू शोक सभा में जा रहे थे, घना कोहरा होने के कारण सड़क पर सामने से आ रहे पशु को बचाने के चक्कर में कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर कई पलटी खा गई। जिसमें सवार वार्ड नंबर 32 निवासी अपने रिश्तेदार की मौत होने के बाद शौकसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसा सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके में स्थित नेछुआ बस स्टैंड के नजदीक सुबह 7:30 बजे की घटना बतायी जा रही है। घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे पशु को बचाने के चक्कर में हाईवे पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। कार पलटने के बाद लगभग 100 से 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए हाईवे के नजदीक ही खाली जगह में कई पलटीयां खाते हुए खाली जगह में जा गिरी। इसमें सवार वार्ड नंबर 32 निवासी मरजीना पत्नी शकील, वार्ड 29 निवासी ताहिरा पत्नी मुराद खां एवं लाडनू निवासी अरमान पुत्र की घीसू खां उम्र 2 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही रहमत पत्नी अल्लादीन उम्र 50 वर्ष, अलादीन उम्र 55 वर्ष, जामू उम्र 35 वर्ष, ड्राइवर अरबाज खान उम्र 24 वर्ष सहित गम्भीर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पुलिस व ग्रामीण पहुंचे। नेछवा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी कार में सवार सात लोग जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। चार गंभीर घायलों को नेछवा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलने पर वार्ड 31 के पार्षद शिवदयाल स्वामी उर्फ पिंटू, राहुल ओला, बाबू खान, इलियास सहित मौके पर पहुंचे। पार्षद शिवदयाल स्वामी ने बताया कि घायलों को नेछवा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया। सीकर से घायलों की गंभीर हालत होने पर रहमत सहित एक अन्य को जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां पर घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वह़ी नगर पालिका में शोक की लहर है। जो गहरे घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है। मृतकों में लाडनूं निवासी अरमान पुत्र घीसु खां उम्र 2 वर्ष अपने ननिहाल उदयपुरवाटी आया हुआ था। तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। नगर पालिका पार्षद शिवदयाल स्वामी मृतकों के शव को लेकर उदयपुरवाटी के लिए रवाना हो गए। वहीं मृतकों के घरों के आसपास कस्बे के लोगों की भीड़ जमा हो रही है।

Related Articles

Back to top button