शहर की राजकीय जालान पीजी कॉलेज एवं राजकीय लोहिया गर्ल्स कॉलेज में
दोनों ही कॉलेजों में महासचिव पद पर प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर की राजकीय जालान पीजी कॉलेज एवं राजकीय लोहिया गर्ल्स कॉलेज में छात्र संघ चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। जालान कॉलेज में 1671 मतदाताओं में से 996 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसका मतदान प्रतिशत 59.6 रहा। वहीं लोहिया गर्ल्स कॉलेज में 967 छात्रा मतदाताओं में से 585 छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसका मतदान प्रतिशत 60.49 है। चुनाव समाप्ति के पश्चात कॉलेज प्रशासन ने मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखवाया है। अब शनिवार की सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा मतगणना समाप्ति के तुरंत बाद विजेता छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। उल्लेखनीय रहे कि जालान कॉलेज में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में देवकीनंदन माहिच, धन्नी, किशनसिंह, लक्ष्मी कंवर तथा उपाध्यक्ष पद के लिए राकेशकुमार लुहार, प्रवीण हर्षवाल, घनश्याम मारू, दिव्या हरितवाल चुनावी मैदान में है। वहीं लोहिया गर्ल्स कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए पूनिता चौमाल एवं उर्मिला, उपाध्यक्ष पद के लिए कोमल पंवार व राधा उपाध्याय, संयुक्त सचिव पद के लिए ममता प्रजापत व रिया प्रजापत के बीच सीधी टक्कर हुई। दोनों ही कॉलेजों में महासचिव पद के प्रत्याशी पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद रहा। शहर की जालान पीजी कॉलेज एवं लोहिया गर्ल्स पीजी कॉलेज में पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात रहे। वहीं एसडीएम बिजेंद्रसिंह व डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा ने भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।