ताजा खबरसीकर

ब्लॉक राजकीय आयुष चिकित्सालय में अभाव अभियोग की मीटिंग संपन्न

श्रीमाधोपुर में

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] आयुर्वेद विभाग सीकर उपनिदेशक डॉ कैलाश चंद्र शर्मा पाटोदा ने ब्लॉक श्रीमाधोपुर एवं ब्लॉक खंडेला के चिकित्सा अधिकारी कर्मचारियों की कई विषयों पर, अभाव अभियोग के निस्तारण की मीटिंग ली गई। उपनिदेशक द्वारा विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश निर्देशित किया गया की मौसमी बीमारी के चलते सभी को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के द्वारा आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी को मौसमी बीमारी का निवारण के लिए तत्परता से सेवा करनी है। इसी में किसी प्रकार की कोताही न बरतें ।साथ ही विभागीय चिकित्सालय में किसी प्रकार का अधिकारी कर्मचारी विद्युत जल संबंधी जो भी अभाव अभियोग हैं वह सभी कार्यालय को अवगत करवाकर शीघ्र निवारण करवाने के लिए आगाह किया, साथ में ब्लॉक स्तर पर नवीन सृजित “हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर” है !उसमें इस वर्षा ऋतु में ही औषधीय पादप लगाकर अपने हर्बल गार्डन को सुरक्षित करने का कार्य सुनिश्चित किया जावे !आयुष मंत्रालय के द्वारा व आयुर्वेद विभाग के द्वारा समय-समय पर गुणवत्ता की औषधियां प्रत्येक औषलय में दी जा रही है। इसकी अधिक से अधिक उपयोगिता व प्रचार प्रसार कर आमजन को लाभान्वित करने में तत्परता से कार्य करें। इस बार ब्लॉक स्तर मीटिंग में डॉ कैलाश चंद्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी झाड़ली, डॉक्टर श्रीनिधि शर्मा आसपुरा, डॉक्टर सत्यनारायण राव ब्लॉक चिकित्सालय श्रीमाधोपुर, डॉ नीरु पारीक, डॉ अनुपम सैनी नाथूसर ,ललित शर्मा कोलवा, साथ में ब्लॉक खंडेला के भी डॉक्टर बोदूराम वर्मा ,डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा बावड़ी ,डॉक्टर चंद्रप्रकाश व्यास नरसिंह पुरी ,सभी खंडेला ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी की तरफ से ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी खंडेला डॉक्टर बोदूराम वर्मा एवं ब्लॉक श्रीमाधोपुर के डॉ कैलाश चंद्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के द्वारा उपनिदेशक डॉ कैलाश चंद्र शर्मा पाटोदा का साफा पहनाकर एवं सभी चिकित्सा अधिकारियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया । ब्लॉक अधिकारियों के द्वारा सभी का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया।राजकीय आयुष चिकित्सालय श्रीमाधोपुर में अभाव अभियोग की मीटिंग संपन्न हुई।

Related Articles

Back to top button