सीकर, कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2025 को प्रातः 8:30 बजे जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड़ सीकर में जिला प्रशासन द्वारा मनाया जायेगा, जिसमें जिले की सभी शहीद वीरांगनाओं और अलंकृत सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सीकर जिले की समस्त शहीद वीरांगनाओं एवं अलंकृत सैनिकों से कहा है कि निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का श्रम करें।