
सीकर, शुक्रवार को सुशासन दिवस समारोह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से पर्यटन विभाग सीकर के नवनिर्मित कार्यालय एवं पर्यटन स्वागत केंद्र का लोकार्पण किया। 363 लाख रुपये की लागत से तैयार इस केंद्र का उद्देश्य शेखावाटी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि इस पहल से शेखावाटी क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन स्थलों को नई पहचान मिलेगी। पर्यटकों को आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए यह स्वागत केंद्र एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। साथ ही, शेखावाटी की पर्यटन गतिविधियों को राजस्थान पर्यटन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस क्षेत्र की ओर आकर्षित हों।
पर्यटकों की सुरक्षा और सहूलियत को प्राथमिकता देते हुए इस केंद्र में पर्यटक सहायता बल का एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जो पर्यटकों को त्वरित सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह पहल जिले में पर्यटन के विकास और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। पर्यटक स्वागत केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा, आनंद भारद्वाज, नरेश यादव, कार्यकारी एजेंसी आरटीसी जयपुर के अधिशासी अभियंता शेर सिंह शेखावत, सहायक अभियंता नरेश गुप्ता, शिव प्रसाद, गौरव गोयल, प्रवीण जैन, पारस जैन पूरन जैन , रामनारायण सारण, पूरणमल, ओमप्रकाश मेघवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।