चुरूताजा खबरवीडियोशिक्षा

Video News – छुट्टी के दिन एग्जाम देने पहुंचे स्टूडेंट्स

8वीं बोर्ड के एग्जाम शुरू, 1 व 8 मई को भी छुट्टी के दिन देना होगा एग्जाम

कोरोना काल के चलते पिछले दो साल से स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम ही पास किया जाता रहा, यानि की प्रमोट किया गया

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कोरोना काल के चलते पिछले दो साल से स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम ही पास किया जाता रहा, यानि की प्रमोट किया गया, लेकिन इस बार एग्जाम हो रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा आठ की परीक्षाएं रविवार से प्रारंभ की गई है। ब्लॉक के 31 केंद्रों पर उक्त परीक्षा सुबह साढ़े 10 से दोपहर एक बजे तक संपादित हुई। 31 केंद्रों में से 28 राजकीय एवं तीन निजी स्कूलें शामिल है। प्रथम दिन गणित विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें ब्लॉक के छह हजार 125 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें राजकीय स्कूलों के तीन हजार 410 एवं निजी स्कूलों के दो हजार 715 परीक्षार्थी शामिल थे, जिनमें से छह हजार 27 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी तथा 98 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए एक तीन सदस्यीय उड़नदस्ते का भी विभाग द्वारा गठन किया गया, जिसने ब्लॉक की विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पड़िहारा में पंजीकृत थे, जिनकी संख्या 385 है, वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लधासर में सबसे कम परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनकी संख्या 52 थी। वहीं परीक्षा देने वालों में एक हजार 612 छात्र तथा एक हजार 789 छात्राएं राजकीय स्कूलों एवं एक हजार 553 छात्र तथा एक हजार 137 छात्राएं निजी स्कूलों की शामिल है। जिनमें राजकीय स्कूल के 45 छात्र व 28 छात्राएं एवं निजी स्कूल की 16 छात्र व 9 छात्राएं अनुपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button