चिकित्साझुंझुनूताजा खबरवीडियोव्यवसाय

Video News – विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवाएं अब झुंझनू में भी मिलेगी

सेंटर फॉर साइट ने केडी आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर संपूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवाएं शुरू की

मंत्री बृजेन्द्र ओला, सांसद नरेन्द्र कुमारऔर नगर परिषद सभापति नगमा बानो, डॉ राजबाला ओला ने फीता काटकर हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

झुंझनू, डॉक्टरों की भरोसेमंद टीम के सहयोग से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाले एडवांस्ड विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा अस्पताल खोलते हुए सेंटर फॉर साइट ग्रुप ने अपने विस्तार के लिए एक और कदम बढ़ाया है और देश के उत्तरी हिस्से में बेहतर तथा गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इस प्रमुख आई चेन अस्पताल ने झुंझनू शहर के केडी आई हॉस्पिटल के सहयोग से यहां अपना विशेष एवं संपूर्ण नेत्र चिकित्सा केंद्र शुरू किया है। आज परिवहन और सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र ओला, झुंझनू सांसद नरेन्द्र कुमारऔर नगर परिषद सभापति नगमा बानो, डॉ राजबाला ओला ने फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. महिपाल सिंह सचदेव ने कहा कि भारत में लगभग 1.2 करोड़ लोग दृष्टिहीन हैं जो विश्व की नेत्रहीन आबादी का एक तिहाई हिस्सा है। हालांकि सुपर स्पेशियल्टी और एडवांस्ड आई केयर की बहुत तरक्की हुई है लेकिन देशभर में ऐसी सुविधाएं सभी जगह नहीं हैं। हम देश के प्रत्येक हिस्से में किफायती विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा अस्पताल खोलने के अभियान पर हैं क्योंकि सेंटर फॉर साइट में हमारा मानना है कि प्रत्येक दृष्टि सर्वश्रेष्ठ होनी चाहिए। यही सोच स्वर्गीय डॉ. अनुरागद्विवेदी की थी जिन्होंने 15 वर्षों तक समर्पण और करुणा भाव के साथ झुंझनू के लोगों की सेवा की और हम भी इसी भावना को आगे बढ़ाना चाहते हैं। स्वर्गीय डॉ अनुराग द्विवेदी की पत्नी शिल्पी द्विवेदी ने कहा कि हमें सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ़ आई हॉस्पिटल के साथ भागीदारी करने को लेकर खुशी है, यह केंद्र स्वर्गीय डॉ. अनुराग द्विवेदी की विरासत को आगे बढ़ाएगा। उनका मकसद अपने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करना था और यह समूह शहर का वन-स्टॉप आई केयर केंद्र बनेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश के 30 शहरों में 50 से अधिक स्थानों पर मौजूदगी रखते हुए सेंटर फॉर साइट अब झुंझनू में भी सेवा देने जा रहा है। यह केंद्र एडवांस्ड कैटरैक्ट समाधानों से लेकर ग्लूकोमा तक की समग्र नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करने में विशेषज्ञ है जिसके तहत सभी तरह की सर्जरी की जाती है जबकि एक ही छत के नीचे संपूर्ण और किफायती नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती है। साथ ही इस केंद्र पर एक आप्टिकल विंग सीएफएस विजन भी होगा जहां चश्मे से जुड़े संपूर्ण समाधान मिलेंगे। यह केंद्र विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा देने के लिए सभी तरह की अत्याधुनिक और उन्नत मशीनों से लैस है। सेंटर फॉर साइट ग्रुप जयपुर के मेडिकल निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि यह केंद्र झुंझनू की विशेषज्ञ टीम के साथ संपूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा और इस टीम के साथ दिल्ली और जयपुर के अतिथि कंसल्टेंट भी जुड़े रहेंगे।

Related Articles

Back to top button