वार्षिकोत्सव आयाम में नवाचारों के साथ देखने को मिला छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं का जलवा
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के किसान कॉलोनी में रविंद्र पब्लिक स्कूल में आज वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के विभाग प्रचार मंत्री जबर सिंह ने शिरकत की, वही अध्यक्षता भाजपा प्रदेश महामंत्री वासुदेव चावला ने की। वही जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की। स्कूल की चेयरमैन ने समारोह में स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन एवं प्रगति रिपोर्ट भी विस्तार से अतिथियों के सम्मुख रखी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का जलवा बिखरा वही हाल ही में संपन्न हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की झलक भी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखने को मिली। जिसकी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों ने भी खूब सराहना की। वही स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की गई। इसके साथ ही उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी पुरुष्कार राशि का चेक देकर हौसला अफजाई की गई। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक जबर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपना हीरो या हीरोइन अपने गुरुजनों, माता-पिता या स्वयं में ही तलाशने पर बोल दिया न की फिल्मी सितारों में। इसके साथ ही उन्होंने अपने अंदर राम के गुणों को आत्मसात कर व्यक्तित्व निर्माण पर भी बल दिया। घंटो तक चले इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू