- जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने स्कूली बच्चों के साथ किया सूर्य नमस्कार
- सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
- नीमकाथाना, सूर्य उपासना को समर्पित सूर्य सप्तमी के पुनीत अवसर पर गुरुवार को जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया । जिसके तहत प्रार्थना सभा के पश्चात प्रातः 10:30 बजे से प्रातः 10:45 बजे तक विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर छात्रों के साथ सूर्य नमस्कार किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में शारीरिक व्यायाम को अपनाना चाहिए । सूर्य नमस्कार छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनता है ।उन्होंने बताया कि सूर्य सप्तमी के अवसर पर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लगभग डेढ़ लाख बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया।
Back to top button