Video News -बॉलीवुड संगीतकार दिलीप सेन-समीर सेन की जोड़ी सूर्य नमस्कार के लिए पहुंची शेखावाटी
शेखावाटी का सुजानगढ़ क़स्बा है नामचीन संगीतकारों की जननी
चूरु, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार की कड़ी में सुजानगढ़ के राजकीय पीसीबी स्कूल में बच्चों ने योगाचार्य कुलदीप सेन के निर्देशन में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। स्कूली बच्चों ने रुचि के साथ चार राउंड में सूर्य नमस्कार किया। योगाचार्य कुलदीप सेन ने बताया कि इसके लिए पिछले कई दिनों से पीसीबी स्कूल के बच्चे तैयारी में लगे हुए थे। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सुजानगढ़ के जाने माने बॉलीवुड संगीतकार दिलीप सेन-समीर सेन भी शामिल हुए। प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी का भामाशाह पवन तोदी और स्कूल के स्टाफ ने स्वागत किया। इस दौरान दिलीप सेन ने कहा कि इंसान का शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ हो, तभी वह अच्छा जीवन जी सकता है। योग और सूर्य नमस्कार करने वाले बच्चों को निश्चित ही इसका फायदा मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सूर्य नमस्कार लागू करना बेहतरीन कार्य बताया दिलीप सेन बॉलीवुड संगीतकार ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, गीतकार रफीक राजस्थानी, एस्ट्रोलॉजर सुरेंद्र नामदेव, भाजपा नेता कमल दाधीच, स्कूल के प्रिंसिपल रणवीर महरिया, साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा भी मौजूद रहे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट