मंडावा कॉलेज मंडावा के छात्र – छात्राओं ने लगाई कलेक्टर से गुहार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के एक ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉलेज के फाइनल ईयर के स्टूडेंट उस समय हक्के-बक्के रह गए जब वह अपनी कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए पहुंचे तो उनको बताया गया कि हम कॉलेज बंद कर रहे हैं। हम बात करें झुंझुनू जिले के मंडावा कॉलेज मंडावा की। जिसके छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर आक्रोश जताया और झुंझुनू जिला कलेक्टर को इस पूरे मामले को लेकर गुहार लगाई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का कहना था कि अचानक से कॉलेज को बंद किया जा रहा है जो गलत है। इससे मामले को लेकर हम तहसीलदार, एसडीएम के पास गुहार लगा चुके हैं, मैनेजमेंट के पास जा चुके हैं लेकिन कहीं पर हमारी सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते हम झुंझुनू जिला कलेक्टर के पास पहुंचे हैं। वहीं इस अवसर पर छात्रा लक्ष्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज को क्रमिक रूप से बंद किया जा सकता है नए एडमिशन लेने बंद कर सकते हैं लेकिन जो सेकंड ईयर और फाइनल के स्टूडेंट है उनको कॉलेज पूरी करवानी चाहिए क्योंकि इससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा एक तो अभिभावक दूसरे शहर में उनको पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे और यदि भेजेंगे तो बहुत सारे स्टूडेंट है उनकी आर्थिक स्थिति सक्षम नहीं है कि वह दूसरे किसी कॉलेज में अपने बच्चों को पढ़ा सके। वहीं छात्र-छात्राओं का कहना था कि कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि कॉलेज 25 लाख रुपए के घाटे में आ चुकी है जिसके चलते मैनेजमेंट ने इस कॉलेज को बंद करने का निर्णय लिया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू