Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – भ्रष्टाचार को लेकर आज भी ठंडा नहीं हुआ झुंझुनू नगर परिषद के पार्षदों का आक्रोश

Avertisement

झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ के चैम्बर के बाहर जमीन बैठकर किया अपना काम

झुंझुनू, भ्रष्टाचार को लेकर झुंझुनू नगर परिषद के पार्षदों का आक्रोश ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार को झुंझुनू नगर परिषद के पार्षदों ने झुंझुनू जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसमें वर्तमान नगर परिषद आयुक्त अनिता खिचड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे। शुक्रवार को पार्षदों ने झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त के कमरे के बाहर जमीन पर बैठकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। इस अवसर पर पार्षदों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा झुंझुनू जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के करण बदले की कार्रवाई करते हुए झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ हमें किसी भी कमरे में घुसने नहीं दे रही है। वही इस अवसर पर आयुक्त ने अपने चैंबर से बाहर आकर इन आरोपों को खारिज किया था। उसके बाद तीन दिन लगातार अवकाश हो गया जिसके चलते आज मंगलवार को फिर से झुंझुनू नगर परिषद के लगभग 15 पार्षदों ने झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त अनिता खिचड़ के चेंबर के बाहर बैठकर अपना कामकाज किया। वहीं पर अपने वार्ड वासियों की जन समस्याओं के संबंध में सुनवाई भी की। सूचना मिलने पर झुंझुनू तहसीलदार और थानाधिकारी कोतवाली पवन कुमार चौबे भी मौके पर पहुंचे। जिस पर झुंझुनू तहसीलदार जब पार्षदों से बातचीत करने के लिए पहुंचे तो पार्षदों ने अपना ज्ञापन भी दिया। साथ ही पार्षदों का कहना था कि वर्तमान नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ पर भ्रष्टाचार को लेकर चार मामले चल रहे हैं फिर भी इनको फील्ड में पोस्टिंग दे रखी है। वहीं पार्षदों का आज कहना था कि हम यहां पर किसी प्रकार का धरना नहीं दे रहे हमें बैठने के लिए स्थान नहीं दिया जा रहा और जिसके चलते हम यहीं पर हमारे वार्ड वासियों की समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं। वही पूछने पर झुंझुनू तहसीलदार द्वारा मीडिया को कोई जानकारी इस मामले में नहीं दी गई। हालांकि वह झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त के केबिन में बैठे हुए एक फाइल की जांच करते हुए जरूर दिखाई दिए और उनके साथ कमरे में झुंझुनू कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे भी साथ थे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

https://youtu.be/AQ4p16HgBeA

Related Articles

Back to top button