चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – बच्चों के साथ ट्रेन के पीछे विवाहिता द्वारा दौड़ने का मामला,रेलवे ने किया ट्रेन के टीटीई को सस्पेंड

शिकायत पर रेलवे प्रशासन ने किया ट्रेन के टीटीई को सस्पेंड, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन में थी विवाहिता की रिजर्वेशन सीट

थर्ड क्लास एसी कोच का अंदर से बंद होने के कारण छूटी ट्रेन, अन्य कर्मचारियों को चिन्हित कर की जाएगी कार्यवाही

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बीकानेर से प्रयागराज के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर रविवार को हुई अव्यवस्था के चलते यात्री परेशान रहे, जिसकी शिकायत यात्रियों द्वारा की गई थी। शास्त्रीनगर की रहने वाली रंजिता ताम्रायत मिश्रा ने इस संबंध में गाड़ी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद भी एसी कोच के ताले नहीं खुलने की लिखित में शिकायत की, जिस पर रेल प्रशासन ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रेन के टीटीई भजनराम को सस्पेंड कर दिया है तथा प्रकरण की जांच डीसीएम अनिल रैना के सुपुर्द की है। अनिल रैना ने बताया कि रंजिता द्वारा की गई शिकायत के बाद जांच की गई, तो ट्रेन में चल रहे स्टाफ की गलती पाई गई तथा घटना के दोषी स्टाफ को चिन्हित कर लिया गया है तथा उनके खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं। रैना ने बताया कि टीटीई को सस्पेंड किया गया है। प्रकरण के अनुसार उक्त गाड़ी रविवार को जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, तो रंजिता अपनी आरक्षित सीट पर बैठने के लिए एसी कोच को खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर से बंद था। विवाहिता दौड़कर अन्य डिब्बों में चढ़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वे भी बंद मिले। इस भागदौड़ के दौरान सामान प्लेटफॉर्म पर बिखर किया तथा उसकी बेटी जिया चोटिल हो गई तथा ट्रेन भी छुट गई थी।

Related Articles

Back to top button