Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – 500 रु के नकली नोटों को बाजार में चलाने वाला शातिर गिरफ्तार

आरोपी अमित के कब्जे से पुलिस को मिले 500 – 500 के कुल 22 नोट

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ₹500 के नकली नोट बाजार में चलने वाले शातिर आरोपी अमित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹500 के कुल 22 नोट भी जप्त किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शेर सिंह फोगाट प्रभारी डीएसटी टीम झुंझुनू चिड़ावा ने फोन के द्वारा बताया कि चिड़ावा में श्याम टी स्टाल के सामने पिलानी चौराहे पर एक व्यक्ति नकली नोटों से सामान खरीद रहा है। इस सूचना पर थाने से राजपाल उप निरीक्षक जाब्ते व मय अनुसंधान बॉक्स के साथ रवाना होकर पिलानी चौराहा स्थित दुकान श्याम टी स्टाल के सामने पहुंचे। जहां पर शेर सिंह फोगाट प्रभारी डीएसटी कैंप चिड़ावा अपनी टीम के साथ एक लड़के को डिटेन किए हुए मौजूद मिले। शेर सिंह फौगाट ने बताया कि यह व्यक्ति चौराहे पर बनी दुकान वालों को 500 – 500 के नकली नोट देकर सामान खरीद रहा था। इसके पास और भी नकली नोट होने की संभावना है जिस पर उस व्यक्ति की तलाशी ली गई। जिससे उसके कब्जे से 22 नोट 500 – 500 के मिले। वही शख्स के पास मिले नोटों को नजरी तौर पर निरीक्षण किया गया तो 22 नोट 500 – 500 के हाल ही में चलन मुद्रा जैसे हैं। सभी 22 नोट 500 के दो सीरीज में ही होने के कारण कूटरचित नकली करेंसी होना पाया गया। उस शख्स के पास मिले 22 कूटरचित नोटों को प्रत्येक नोट को चेक किया गया तो 14 नोटों पर नंबर एक ही सीरीज अंकित थी इसी प्रकार शेष नोटों पर भी एक ही सीरीज अंकित थी। डिटेन किए गए शख्स का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमित पुत्र हवा सिंह जाति जाट निवासी कुलड़ियों का बास थाना पिलानी जिला झुंझुनू होना बताया। मौके पर सभी 22 नकली नोटों को जप्त किया गया और आरोपी अमित को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमित का पूर्व में भी पुलिस में आपराधिक रिकार्ड मौजूद है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button