चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – क्षेत्र की पहली महिला पुलिस अधिकारी बनकर पहुंची बेटी का किया भव्य स्वागत

क्षेत्र की पहली महिला अधिकारी बनने का मिला गौरव, रतनगढ़ पहुंचने पर मंडार का हुआ स्वागत

जयपुर सिटी में पदस्थापित हुई है नेहा मंडार, एक साल की ट्रेनिंग के बाद लौटी है घर पर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र की पहली पुलिस अधिकारी बनने का गौरव नेहा मंडार को मिला है। पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में एक साल का प्रशिक्षण प्राप्त कर नेहा मंडार रविवार को अपने घर पहुंची, तो परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों द्वारा मंडार का अभिनंदन किया गया। किसान छात्रावास के पास से नेहा को गाजे-बाजे के साथ उसके घर तक जुलूस के रूप में लाया गया, जहां पर मोहल्ले के लोगों एवं परिजनों ने नेहा का माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जलदाय विभाग के सेवानिवृत एक्सईएन सुगनचंद मंडार एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्या पुष्पलता मंडार की पुत्री नेहा मंडार का राजस्थान पुलिस सेवा में चयन हुआ था और उसके बाद उसने एक साल तक पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। दो सितंबर को जयपुर में हुए दीक्षांत समारोह में नेहा को सब इंसपेक्टर की नियुक्ति का पत्र प्रदान करते हुए जयपुर सिटी का प्रभार सौंपा है। तीन दिन के अवकाश के बाद नेहा सात सितंबर को अपना पदभार ग्रहण करेगी। नेहा ने बताया कि कठिन परिश्रम के बाद उसे यह सफलता मिली है। इस अवसर पर पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, पूर्व पार्षद छगनलाल मंडार, राजकुमार प्रजापत सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button