सुनसान जोहड़ में की गई हत्या की घटना का 24 घंटे में खुलासा
झुंझुनू, यूं तो पुलिस के लिए कई प्रकार के माफिया से निपटना चुनौती बना हुआ है लेकिन इसमें एक और नया नाम अब मैरिज माफिया का भी जुड़ गया है। जी हां, हम बात दूसरे प्रदेश से दुल्हन लाकर शादी करवाने वाले मैरिज माफियाओ की ही कर रहे है। जिस तरह से राजस्थान के युवाओं में शादी को लेकर समस्याएं सामने आई है, उसके चलते देश के अन्य हिस्सों से दुल्हन लाने का रिवाज भी तेजी से प्रचलन में आ रहा है। इसी के चलते यह भी एक तरह से कारोबार के रूप में पनपता जा रहा है। बिसाऊ थाना अंतर्गत निराधनु गांव के बाहर जोहड़ के खड्डे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था जिसके सिर पर चोट के निशान थे, मामला हत्या से जुड़ा हुआ था। जिसे पुलिस ने मुश्तैदी से अनुसंधान करते हुए महज 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव ने आज प्रेस वार्ता में इस पूरी घटना का खुलासा किया। खुलासा करने के उपरांत जो कहानी निकलकर सामने आई उससे पुलिस के अधिकारी भी चौंक गए। हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए आरोपी सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बजरंग लाल के साथ मेरा उठना बैठना था तथा शराब का सेवन भी करता था। मेरी शादी उत्तर प्रदेश में हुई थी तथा मेरी पत्नी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है तो मेरा उत्तर प्रदेश में आना-जाना रहता है तथा मैं वहां से लड़कियां लाकर यहां राजस्थान में शादी करवाता हूं। बजरंग लाल भी यू पी जाता है तथा शादियां करवाता है। मेरे द्वारा शादियां करवाने पर बजरंग लाल के द्वारा करवाई जाने वाली शादियां कम हो गई तथा उसकी इनकम कम हुई तो बजरंग लाल का जानकार जो यूपी का रहने वाला है जिसको मैं नहीं जानता। मेरे यूपी जाने पर उसे मेरे ऊपर हमला करवा दिया जिससे मैं बचकर आ गया। तब मुझे लगा कि उक्त बजरंग लाल मुझे कभी भी मरवा सकता है तथा मेरा धंधा भी कम करवा दिया। इसलिए मैंने प्लान बनाया कि बजरंग लाल को मार देंगे तो कोई शक भी नहीं करेगा तथा धंधा भी चलता रहेगा। इसलिए 21 फरवरी को शाम मैं घर पर रहने वाले छोटे फोन से बजरंग लाल को फोन किया और जोहड़ में बुलाया।
उस समय मेरा भाई भी झुंझुनू गया हुआ था तथा माता पिता भी झुंझुनू गए हुए थे। शाम करीब 7:00 बजे बजरंग लाल दो-तीन शराब के पव्वे तथा एक पानी की बोतल लेकर आया। अंधेरा होने की वजह से हम दोनों जोहड़ में बने कुंड पर बैठकर शराब पीने लगे। थोड़ा शराब पीने के बाद मैं चुपके से बजरंग लाल के गिलास में कीटनाशक जहर मिला दिया। इसके बाद इस जहर से बजरंग लाल लड़खड़ाता हुआ जोहड़ की तरफ होता हुआ घर जाने लगा तो वह पागल टाइप हो गया। मैंने फोन छीन लिया व गड्ढे में बजरंग लाल के धक्का दे दिया गड्ढे में गिरने के बाद बजरंग लाल के सिर में हथौड़े से वार कर दिया जो कि मैं साथ लेकर गया था। दो वार करने पर बजरंग लाल वहीं पर मर गया। फोन को लेकर मैंने खेत में जला दिया तथा हथौड़े को खाई में फेंक दिया तथा दूसरे दिन सुबह में घर से फरार हो गया। वहीं फरार होने की फिराक में ही आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निराधनु गांव में जोहड़ के खड्डे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था जिसके सिर पर चोट के निशान थे जिसको गांव वाले उठाकर मलसीसर अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह व्यक्ति बजरंग लाल निवासी निराधनु था। पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल का जायजा लिया मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड व एमआईयू को बुलाकर घटना की बारीकी से निरीक्षण किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी और इसके बाद एक के बाद एक कड़ियों को जोड़ते हुए आरोपी जो उसके खेत का पड़ोसी है सुभाष पुत्र रणजीत को गिरफ्तार कर लिया।