खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

खेल-कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी फार्मेसी कालेज एवं बगड़ आई०टी० ओ०टी में चल रही अन्तर व्यवसाय खेल-कूद प्रतियोगिता के चौथे दिन बैडमिंटन, बॉलीबाल, किकेट एवं 100 मीटर महिला दौड़ का आयोजन हुआ। खेल प्रभारी राजवीर जागिंड़ ने बताया कि बैडमिंटन का फाइनल मैच के.एम.पी.सी. की छात्रा पलक सैनी एवं आई.टी.ओ.टी की छात्रा प्रिया के बीच हुआ जिसमें पलक सैनी ने विजय होकर बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीत लिया है।

आज बॉलीबाल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-3 (सीनियर) एवं इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-1 (जूनियर) की टीमों के बीच हुआ जिसमें इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-1 (जूनियर) विजय होकर फाइनल में प्रवेश कर गई। दूसरे सेमीफाइनल मैच में फार्मसी कॉलेज एवं फिटर की टीमों के बीच हुआ जिसमे रोचक मुकाबले के बाद फिटर की टीम विजयी रही।100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में फार्मसी कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा माधवी ने 14.10 सेकेण्ड मे दौड पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आई.टी.ओ.टी. की छात्राएँ प्रिया एवं किरण कमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। किकेट प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मैच इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-2 एवं आर.ए.सी की टीमों के बीच हुआ जिसमे इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-2 की टीम विजयी रही। खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रशिक्षणार्थियों ने दिखाया उत्साह ।

Related Articles

Back to top button