उदयपुरवाटी में सामने आया एक और व्यक्ति के लापता होने का मामला, शाम होते होते आई सुकून की खबर
उदयपुरवाटी पुलिस व ग्रामीण दिनभर करते रहे पहाड़ियों में तलाश
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] उदयपुरवाटी क्षेत्र में चल रहे बोदूराम सैनी के मामले को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे है वही कल पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छापोली निवासी जलदाय विभाग कर्मचारी रामेश्वर लाल सैनी पुत्र सोहन लाल सैनी उम्र 60 वर्ष के गुमशुदा होने का मामला सामने आया। जिसके चलते हर किसी के मन में बोदूराम सैनी के मामले की याद फिर से ताजा हो गई वही अनहोनी की आशंका के चलते लोगो का मन भी विचलित हुआ लेकिन सुकून की बात रही कि पुलिस को रामेश्वर लाल सैनी का सुराग लग गया। जिसके चलते पुलिस के साथ हर किसी ने सुकून की साँस ली। आपको बता दे कि छापोली निवासी सुरेश कुमार सैनी पुत्र रामेश्वर लाल सैनी ने पुलिस में पिता के गुमशुदा होने का मामला दर्ज करवाया। जिसकी तलाश उदयपुरवाटी पुलिस व ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कुछ दूरी पर पहाड़ी की तलहटी में मिले कपड़ों के आधार पर आसपास की पहाड़ियों में दिन भर ढूंढते रहे। पुलिस की सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान फोन पर सूचना मिली की छापोली निवासी किशनलाल, कालूराम सहित छः-सात अन्य लोग रुणिचा रामदेवरा भ्रमण के लिए गए हुए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से जब उनको सूचना लगी तो उन्होंने परिचित को फोन कर बताया कि रामेश्वरलाल को सुबह 6:00 बजे रुणिचा रामदेवरा में देखा गया है। जिस पर पुलिस थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने टीम बनाकर रुणिचा रामदेवरा के लिए रवाना कर किया है।