इस्लामपुर पीएचसी को राजस्थान में न वन बनाने वाले डॉक्टर को पुनः लगाने की उठी मांग
विकास जन संघर्ष समिति माखर के तत्वावधान में सौपा गया विधायक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन
साथ ही बगड़ चौराहा से लेकर माखर इस्लामपुर होते हुए भड़ौदा खुर्द तक की सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू करने को लेकर दी चेतावनी
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के माखर गांव के ग्रामीणों ने आज विकास जन संघर्ष समिति माखर के तत्वावधान में अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विकास जन संघर्ष समिति द्वारा विधायक बृजेंद्र ओला को ज्ञापन सौंपकर इस्लामपुर कस्बे में नव क्रमोन्नत सीएचसी में डॉक्टर नरेंद्र सिंघोया को पुनः लगाने की मांग की गई है। इसको लेकर ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में इस्लामपुर पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया गया है। जिसके चलते वहां पर सभी प्रकार का स्टाफ में भी वृद्धि हुई है एवं तेजी से अन्य सुविधाओं का विस्तार भी करना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व में पीएचसी प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया को यहां पर दुबारा लगाया जाए। क्योंकि इनके कार्यकाल में इस्लामपुर पीएचसी ने कायाकल्प योजना में राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया था। साथ ही भामाशाहो को प्रेरित करके इन्होंने पूरे अस्पताल परिसर की कायापलट कर दी थी। ज्ञापन में बताया गया कि आज का जो अस्पताल का स्वरूप है वह डॉक्टर नरेंद्र सिंघोया की ही देन है। आपको बता दें कि वर्तमान में डॉक्टर सिंघोया जिला जेल झुंझुनू में कार्यरत हैं। विकास जन सम्मान संघर्ष समिति माखर ने विधायक बृजेंद्र ओला के साथ ज्ञापन की प्रति जिला कलेक्टर झुंझुनू, सीएमएचओ झुंझुनू एवं चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार को भेजकर इस्लामपुर सीएचसी में प्रभारी के रूप में पुनः डॉक्टर नरेंद्र सिंघोया को लगाने की मांग की है। वही समिति के द्वारा दूसरे ज्ञापन में बगड़ चौराहे से लेकर भड़ौदा खुर्द तक की स्वीकृत सड़क को बनाने का काम चालू करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि बगड़ चौराहा से शुरू होकर माखर इस्लामपुर होते हुए भड़ौदा खुर्द तक की सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कुछ चुनिंदा उच्च स्तर के जनप्रतिनिधि इस सड़क निर्माण की बजट राशि को खुर्द बुर्द कर जिले की अन्य दूसरी जगह पर खर्च करने का दबाव बना रहे हैं। वही ज्ञापन में सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू नहीं होने पर चेतावनी भी दी गई है कि समिति के नेतृत्व में ग्रामीण 20 दिसंबर से जन आंदोलन करेंगे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सड़क मार्ग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। संघर्ष समिति ने ज्ञापन की प्रति सांसद नरेंद्र कुमार, विधायक बृजेंद्र ओला, भाजपा नेता बनवारी लाल सैनी, बगड़ चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़ के साथ ग्राम पंचायत माखर इस्लामपुर और भड़ौदा सरपंच को भी प्रेषित की है। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष प्रताप राम सैनी, सचिव आबिद खान, प्रवक्ता शाहरुख खान शामिल थे।