झुंझुनू में मेडिकल कॉलेज की देरी अब खलने लगी है छात्र संगठनों को
छात्र संगठन एसएफआई ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू के राजनेताओं में आपसी खींचतान को बताया मेडिकल कॉलेज में देरी का कारण
झुंझुनू, झुंझुनू जिले में मेडिकल कॉलेज की देरी अब छात्र संगठनों को भी खलने लगी है लेकिन इसके बावजूद भी यहां के जनप्रतिनिधि कोई विशेष रूचि इसमें नहीं दिखा रहे हैं । क्योंकि 4 साल बीत जाने के बाद भी झुंझुनू में मेडिकल कॉलेज धरातल पर शुरू नहीं हो पाने से तो ऐसा ही लग रहा है । आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर छात्र संगठन एसएफआई ने मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को लेकर आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। एसएफआई के जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2018 के बजट में झुंझुनू में मेडिकल कॉलेज के लिए घोषणा की गई थी जो धरातल पर आज तक नहीं उतरी है। जबकि अन्य जिलों में जहां पर झुंझुनू के बाद में घोषणा की गई थी वहां पर मेडिकल कॉलेज की क्लासेज भी शुरू हो चुकी है। छात्र नेता ने आरोप लगाया कि झुंझुनू में राजनेताओं के आपसी खींचतान के चलते मेडिकल कॉलेज की देरी हो रही है। जिसके चलते झुंझुनू जिले की युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में एसएफआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।