अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू से मिल रही है युवती से जुड़ी दुखद खबर, परिजनों ने लगाया युवक पर परेशान करने का आरोप

ट्रेन आगे आकर युवती ने किया सुसाइड, युवक पर लगाया परेशान करने का आरोप

इण्डाली फाटक के पास है घटना, कोतवाली थाने में मामला दर्ज

सीकर से सूरजगढ़ जाती है ट्रेन, सुबह पौने दस बजे की घटना

झुंझुनूं, शहर के इण्डाली फाटक के पास एक युवती ने ट्रेन के सामने आकर सुसाइड कर लिया। बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली थाने में परिजनों की ओर से रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में एक दो युवकों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार बेरला गांव निवासी पूजा मेघवाल (26) पुत्री शीशराम मेघवाल ने ट्रेन के सामने आकर सुसाइड कर लिया। घटना सोमवार सुबह पौने दस बजे की है। पूजा (26)  और उसकी बहन सपना रीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए झुंझुनूं इण्डाली फाटक के पास किराये का मकान ले रखा है। दोनों बहने साथ रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। सुबह पूजा घर से निकल गई। इसके बाद  उसने मकान से पांच सौ मीटर की दूरी पर ट्रेन के सामने आकर सुसाइड कर लिया। साथ रह रही बहन को काफी देर तक पूजा नहीं दिखी तो तलाश की गई। मकान मालिक को पता चला तो ढूढने लगे। इसके बाद घर से थोड़ी दूरी पर भीड़ हो रही थी, जाकर देखा तो मृतका की बहन ने पहचान लिया। मृतक पूजा सहित 6 बहने है, भाई नहीं है। मृतका के पिता शीशराम मजदूरी करते हैं। शीशराम मिस्त्री का काम करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक युवती का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
मृतक पूजा की परिजनों ने थाने में रिपोर्ट देकर दो युवकों पर सुसाइड के लिए उकसाने और परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक युवती के मोबाइल फोन पर सुबह से ही एक युवक काफी मैसेज आए हुए थे। पुलिस  ने मोबाइल जब्त कर लिया है। परिजनों की रिपोर्ट पर चिमा का बास निवासी प्रीतम कुमार और मनजीत के खिलाफ परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया गया है। 

Related Articles

Back to top button