झुंझुनूताजा खबरराजनीतिवीडियो

Video News – राज्य सरकार पर लगाया लंपी को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप

झुंझुनू में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन

झुंझुनू, लंपी वायरस को लेकर राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार की लापरवाही के कारण हजारों गायों की मौत हो चुकी है। सरकार जानबूझकर इस बीमारी में लापरवाही बरत रही है, राज्य सरकार के पास इस बीमारी को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। विश्व हिन्दू परिषद के जयराज ने कहा कि सरकार इस बीमारी को लेकर लापरवाही बरत रही है। इनकी लापरवाही के कारण 50 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। गोवंश के इलाज के अभाव में दम तोड रहें है। सरकार के पास पर्याप्त दवाइयां भी नहीं है,ना ही अस्पतालों में चिकित्सक है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को पत्र भी सौंपा। इस दौरान सौरभ जोशी, ललित सैनी, सुशील, अशोक कुमावत, सुनील, जयराज,महावीर, कृष्ण कुमार, श्यामलाल, अशोक सहित विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button