खेलकूदताजा खबरसीकर

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का दूसरा चरण पूरा

महिला कबड्डी में ब्लॉक स्तर पर विजय हुई मलिकपुर, जुगलपुरा उपविजेता

खण्डेला, [आशीष टेलर ] संपूर्ण प्रदेश में चल रही है राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का दूसरा चरण भी पूरा हो गया है पंचायत स्तर से खिलाड़ी ब्लॉक लेवल पर पहुंचे और यहां से जीतकर अब जिला स्तर पर खेलने की तैयारियां करेंगे। गुरुवार को खंडेला ब्लाक के गोकुल का बास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे महिला कबड्डी के मुकाबलों का समापन हुआ। समापन में फाइनल मुकाबले में मल्लिकपुर और जुगलपुरा की टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। जिसमें मलिकपुर की टीम 2 अंकों से विजयी रही। समापन समारोह में प्रधानाचार्य डॉ महर्षि और सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन लाल ठेकेदार ने बताया कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री जी की सोच के द्वारा आज बेटियों को इतना बड़ा प्लेटफार्म मिल पाया है जिसके बल पर अभी है जिला और राज्य स्तर पर भी आराम से जा सकती हैं। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं ने भी कहा कि यह सब राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच और मुख्यमंत्री जी के कारण ही संभव हो पाया है। समापन समारोह में ग्राम पंचायत और विद्यालय परिवार द्वारा सभी सहयोग कर्ताओं का सम्मान किया गया। साथ ही पत्रकारों,मेडिकल टीम के सदस्यों, स्थानीय स्टाफ, आदि का भी माला पहना कर सम्मान किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनलाल, भोमाराम जांगू, प्रधानाचार्य डॉ.चंद्रप्रकाश महर्षि, शारीरिक शिक्षक श्यामसुंदर शर्मा,भावना सैन, खिलाडी अंकिता सैनी, रितु जाट, कांता सैनी, प्रशिक्षक सुल्तान सिंह,महेंद्र सिंह अनीता सैनी, अंकिता जाट, मंजू सैनी, प्रेम सैनी, पलक सैनी, पूजा मीणा, कोमल मीणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button