यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहा छात्र पहुंचा, एसडीएम सहित कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
अंकित कर रहा था यूक्रेन में एबीबीएम की पढाई, अंकित ने बताई परिजनों को यूक्रेन की स्थिति
कहा – दयनीय स्थिति है वर्तमान में यूक्रेन की
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विपरित परिस्थितयों में संघर्ष करते हुए क्षेत्र के विद्यार्थी, जो यूक्रेन में मेडिकल की पढाई कर रहे थे, उन विद्यार्थियों का स्वदेश पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अंकित हुड्डा शहर पहुंचा, तो एसडीएम बिजेंद्रसिंह, कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया, पूर्व प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, पूर्व सरपंच फोरम के अध्यक्ष सज्जन बाटड़, भागीरथ खीचड़, सुरजाराम बलारा ने अंकित की अगुवानी की। वहीं पिता सुरेंद्र हुड्डा ने बेटे को देखकर अपने गले लगा लिया। एसडीएम ने अंकित से वहां की स्थिति तथा स्वदेश सफर के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली। अंकित ने बताया कि विपरित परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए जैसे-तैसे वे लोग रोमानिया बॉर्डर पहुंचे और वहां से दिल्ली एयरपोर्ट आए। उन्होंने कहा कि रसिया के यूक्रेन के हमले के बाद यूक्रेन की स्थिति काफी भयावह है। उनका कहना था कि वे लोग अपने खर्चें पर बस करके रोमानिया बॉर्डर पहुंचे तथा वहां पर भी प्रवेश के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा। लेकिन भगवान का शुक्रिया है कि वे मौत के मूहं से सकुशल स्वदेश पहुंचे।