ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

अजीतगढ़ के मुख्य मार्गो पर उमड़ा श्रृद्धा का सैलाब

भव्य कलश यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत

पूरा शहर हुआ धर्ममय,अलवर के कलाकारों ने नृत्य झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा

इच्छापूर्ण बड़वाले बालाजी धाम पर रविवार से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर के इच्छापूर्ण बड़वाले बालाजी धाम पर रविवार को भावताचार्य पंडित मोहन लाल शर्मा के सुमधुर कंठ से सूरज दास जी महाराज ,श्याम दास जी महाराज, जीवा दास जी महाराज,त्यागी जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। विद्वानों ने वैदिक मंत्रोचार से सपत्नीक प्रकाश चंद्र नोताका मुख्य यजमान से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करवाकर सैंकड़ों महिलाओं के द्वारा मंगल कलश धारण करवाकर भागवत महापुराण को नगर भ्रमण करवाया गया।कलश यात्रा के साथ देवादिदेव महादेव – माता पार्वती एवम नटखट राधा कृष्ण कि अलौकिक नृत्य झांकियों का बबलू एंड पार्टी अलवर के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।कलश यात्रा का आकर्षक नजारा देखने मुख्य मार्गो पर जन सैलाब उमड़ पड़ा।

इस अवसर पर सी बी आई के पूर्व निदेशक देवी सिंह नरूका,समाज सेवी सुशील दिवराला, भाजपा नेता जी एल टेलर,पार्षद गायत्री देवी नोताका,मंजू नरेड़ी,संतोष सिपुरिया ,रामजीवन टेलर,बालाजी मंदिर पुजारी सतीश चन्द्र शर्मा,श्याम मंदिर पुजारी संजय शर्मा,सीताराम सिपुरिया,महेश दीवान, राम गोपाल अग्रवाल,मूल चंद मोदी,राम जीवन नोताका,अशोक नोताका,प्रमोद नोताका,अनूप अग्रवाल,भवानी शंकर पारीक,सीताराम मित्तल,पिंटू रसोइया, किशन सिपुरिया,राकेश नरेड़ी,श्यामू नरेडी,अशोक कुमावत,कृष्ण गोपाल कुमावत, वैद्य मुरारी लाल भट्ट,घनश्याम जोशी,कैलाश कांडा सहित सैंकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button