झुंझुनूताजा खबर

सीथल के मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

गुढ़ा गौड़जी पुलिस थाना प्रभारी को

गुढ़ा गौड़जी [ संदीप चौधरी ] आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सीथल निवासी रती राम मेघवाल ने आज गुढ़ा गौड़जी थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिवादी ने बताया कि 28 जुलाई को उसके घर में घुसकर मां, बहन एवं स्वयं पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। साथ ही बताया कि सात रोज बाद भी आरोपी खुलेआम दोबारा भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा उसने जांच अधिकारी बदलने की भी मांग की। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी देते हुए बताया कि 3 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि गुढ़ा गौड़जी के निकटवर्ती ग्राम सीथल में एक महिला और पुरुष के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। देर शाम दोनों पक्षों के विवादित मामले थाने में दर्ज कराए गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीथल निवासी रती राम मेघवाल पुत्र नानक राम मेघवाल ने विश्वेश्वर दयाल, शांति, सुनील, अनीता, रजनी, दीपक, श्री राम, शारदा, पिंकी, संदीप इत्यादि लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Related Articles

Back to top button