अपराधचुरूताजा खबरवीडियो

Video News – पुलिस चौकी में रात को मच गया बवाल, सरपंच के साथ ग्रामीण बैठे धरने पर

बालक को पकड़कर मारपीट करने का भी लगाया है आरोप, बवाल को देखते हुए सब इंस्पेक्टर राजेंद्रसिंह भी पहुंचे चौकी

ग्रामीणों से वार्ता कर दिया सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन, ग्रामीणों ने पड़िहारा पुलिस चौकी का स्टाफ बदलने की मांग

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पड़िहारा पुलिस चौकी में बीती रात उस समय बवाल मच गया, जब पुलिस द्वारा एक बालक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद ग्रामीणजन चौकी में धरने पर बैठ गए तथा चौकी के स्टाफ को बदलने की मांग करने लगे। सूचना पर सब इंस्पेक्टर राजेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता कर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मामले के अनुसार रतनगढ़ पुलिस थाना में मारपीट के दर्ज प्रकरण में कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित ने चौकी में पहुंचकर जांच अधिकारी हरफूलसिंह से बात की, तो पुलिस ने उसे वहां बैठा लिया, जब काफी देर तक उक्त व्यक्ति घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसके भतीजे को चौकी में भेजा, लेकिन वह भी नहीं लौटा। इस घटना के बाद बालक की मां चौकी में पहुंची तथा घटना की जानकारी सरपंच जगजीतसिंह राठौड़ को दी। सरपंच भी पुलिस चौकी पहुंचे, तो वहां पर तैनात एक जवान ने उनके साथ अभद्रता की, जिस पर वे पुलिस की कार्यशैली के प्रति आक्रोश जताते हुए धरने पर बैठ गए। जैसे ही उक्त खबर गांव में पहुंची, तो ग्रामीणजन भी सरपंच के समर्थन में धरने पर बैठ गए। मामले ने तूल पकड़ा, तो सब इंस्पेक्टर राजेंद्रसिंह पड़िहारा चौकी पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान ग्रामीणों ने उक्त मुकदमे की जांच अन्यत्र अधिकारी से करवाने एवं पड़िहारा पुलिस चौकी का स्टाफ बदलने की मांग की।

Related Articles

Back to top button