ताजा खबरराजनीतिसीकर

गांव में गरीब की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – खाचरियावास

खाचरियावास में गोविंद अस्पताल का शुभारंभ

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि वह गांव व गरीब की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने लोगों के लिए लडेंगे भी और अडेंगे भी। खाद्य मंत्री खाचरियावास गुरुवार को खाचरियावास कस्बे में संपूर्ण सुविधाओं से युक्त 100 बेडेड गोविंद अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। खाचरियावास ने कहा कि वे छात्र राजनीति से ही गरीब व जरूरतमंद की सेवा करते आ रहे हैं और उनका यह मिशन अब भी जारी हैं। उन्होंने आमजन को विश्वास दिलाया कि वे गांव गरीब व जरूरतमंद के लिए आधी रात को सेवा के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने मोबाइल नंबर भी सभी से साझा करते हुए कहा कि वह कभी भी घर पर आ सकते हैं 24 घंटे दरवाजे खुले हैं वहीं जब चाहे मोबाइल पर भी अपनी समस्या बता सकते हैं। खाचरियावास ने गांव व परिवार से जुड़े पुराने किस्से भी खूब सुनाएं और कहा कि गांव में यहां के बुजुर्गों का आशीर्वाद है कि वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। खाचरियावास ने सभा के बीच जाकर लोगों से हाथ मिलाया दीपावली की रामा-श्यामा की एवं बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया।खाचरियावास ने नवनिर्मित गोविंदम अस्पताल को चिरंजीवी योजना से जोड़ने का आश्वासन भी दिया ताकि यहां के लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिल सके। इस मौके पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अपने संबोधन में कहा कि छोटे से कस्बे में 100 बेडेड अस्पताल खोलकर अच्छी सुविधा प्रदान की हैं। उन्होंने संचालकों से यह भी आग्रह किया कि वह गरीब व जरूरतमंद के लिए निशुल्क अथवा रियायती दर पर इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाएं ताकि गरीब वर्ग को भी सहारा मिल सके। पूर्व विधायक अमराराम ने दांतारामगढ़ क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को अहम बताते हुए इसका लाभ उठाने का आग्रह किया । उन्होंने सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से समर्थन मूल्य पर बाजरा शीघ्र खरीद करने का आग्रह भी किया। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह शेखावत (निदेशक स्वतंत्र भारत डाइनेमिक लि. भारत सरकार रक्षा मंत्रालय), पूर्व विधायक हरीश कुमावत, प्रधान प्रतिनिधि सरपंच प्रभुसिंह गोगावास, पूर्व उप प्रधान बसंत कुमावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, करण सिंह दांता, राजेंद्र धीरजपुरा, राजेंद्र सिंह भारीजा, जितेंद्र सिंह मंढ़ा, रामदेव भामू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के निदेशक श्रवण बुरड़क, भादरमल लोरा, सीताराम देवंदा व सतपाल नेहरा आदि ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। उन्होंने आमजन को विश्वास दिलाया कि खोला गया अस्पताल आमजन की सेवा के लिए हैं। उन्होंने कहा कि यहां इलाज में कोताही एवं लूट खसौट नहीं होगी और पूरी ईमानदारी के साथ मरीज का इलाज किया जाएगा। अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन रखा गया।

स्वागत से हुए अभिभूत, बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया। गोविंदम अस्पताल पहुंचते ही गांव के लोगों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इसके बाद वे मंच की ओर बढ़े तो लोगों ने आगे बढ़ कर उनका स्वागत व सत्कार किया वहीं खाचरियावास ने भी भीड़ के बीच जाकर लोगों से हाथ मिलाया एवं बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। खाद्य मंत्री खाचरियावास कार्यक्रम के बाद अपने निवास एवं खाचरियावास गांव भी गए जहां उन्होंने अनेक लोगों से मुलाकात की। गांव के लोगों ने उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं से भी अवगत करवाया दिन के निदान का आश्वासन खाचरियावास ने दिया।

Related Articles

Back to top button