Breaking Liveखेत-खलियानचुरूताजा खबरविशेषवीडियो
Video News – आज हुई ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता
पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार की शाम देखने को मिला। शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई थी। दोपहर में धूलभरी हवाएं चली और शाम होते-होते काली घटाएं छा गई। तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 15 मिनट तक चला। इस दौरान कहीं मूंग, तो कहीं पर चने के आकार के ओले भी गिरे। ओलो ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। किसानों ने बताया कि वर्तमान में यदि तेज ओलावृष्टि होती है, तो फसले बर्बाद हो जाएगी। तहसील के कस्बा राजलदेसर, गांव देवीपुरा, हुडेरा, जालेऊ, पायली सहित आसपास के गांवों में ओलावृष्टि होने के समाचार मिले हैं। वहीं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।